ब्रदर्स डे लिए कोटस और शुभकामनाए – National Brother day quotes wishes in Hindi

ब्रदर्स डे लिए कोटस और शुभकामनाए national Brother day quotes wishes in Hindi

माना तुमसे तुमसे कई बार झगडता हुॅ
पर हर बात तुम्हे हक से कहता हु
भाई भाई का रिश्ता दुनिया का
सबसे अनमोल रिश्ता है

ब्रदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए !

भाई वो होता है जो इस दुनिया मे
हमारा सबसे प्यारा अच्छा दोस्त तथा
सलाहकार होता है

ब्रदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाए!

सर पर सदा अपने भाई का हाथ हो
हर मुश्कील समय मे हमारा प्यारा भाई अपने साथ हो

ब्रदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

जिंदगी मे भाई का होना किसी
अनमोल तोहफे से कम नही होता
बिना भाई के जीवन मे कोई रंग नही होता है

ब्रदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाए!

खुशनसिब होते हो वो लोग
जिन्हे भाई का प्यार मिलता है
कितने भी हो मुश्किल हालात
उनके साथ भाई हमेशा रहता है

हॅपी ब्रदर्स डे!

दोस्त हो तो भाई जैसा
और भाई हो तो दोस्त जैसा

ब्रदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

भाई बहण के जीवन का एक
ऐसा किरदार होता है
जो पिता पुत्र और भाई तिन्हो जिम्मेदारी
को बखुबी पुरी लगन से निभाता है

ब्रदर्स डे की शुभकामनाए!

मे और मेरा भाई सिर्फ
एक दुसरे के भाई नही
एकदुसरे की परछाई भी है

ब्रदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

एक वक्त था बचपण का
जब मे बहुत नादान और आवारा था
पर अपने भाई के लिए मे
उसकी जान से भी ज्यादा प्यारा था

ब्रदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

दिल मे उसके हमारे लिये प्यार छुपा होता है
पर मुह मे कडवे बोल होते है
हमारे हर एक की जिंदगी मे भाई बहुत अनमोल होते है

See also  Hero Motocorp बोर्डावर निरंजन गुप्ता यांची CEO म्हणून नियुक्ती

ब्रदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाए!

मेरा भाई बडा दिलदार है
आज उसके होने से ही
यह जिंदगी गुलजार है

हॅप्पी ब्रदर्स डे!

यह दुआ है मेरी रब से
वह दिन कभी ना आए
जब मेरा भाई मुझसे दुर हो जाए

हॅप्पी ब्रदर्स डे भाई!

जिम्मेदारी जब उसके कंधे पे आई
उसने बेटा माॅं बाप और बडा भाई यह
सारी जिम्मेदारीया बहुत शिददत से निभाई

मेरे प्यारे भाई को ब्रदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

हमारे बिगडे कामो को भी
वह सही कर देता है
भाई एक ऐसा शख्स है जो
हर मुश्कील समय मे हमे बचा लेता है

ब्रदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

मे नाकाबिल होते हुए भी
उसने मुझे सिखाकर काबील बनाया
बडा भाई होने अपना फर्ज अच्छी तरह निभाया

मेरे प्यारे भाई को ब्रदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

तेरा प्यार है सागर से भी
ज्यादा मीठा और गहरा पाणी

ब्रदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

मेरे भाई की खुशी के लिए
मेरी सारी जिंदगी कुर्बान है
जब मेरा भाई साथ होता है
तो मुझे ऐसे लगता है मेरे
साथ मेरा भगवान खडा है

ब्रदर्स डे की शुभकामनाए!

तेरे बिना जिना बेकार है
तू ही मेरा सब कुछ
तु ही मेरा सबसे अच्छा यार है

ब्रदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!

भाई के साथ राम जीते
भाई के बिना रावण भी हारा
कभी दुर न होना मुझसे मेरे भाई
तुही है मेरा जिंदगी जीने का एकलौता सहारा

ब्रदर्स डे की बहुत सारी शुभकामनाए!