Eid Mubarak Wishes in Hindi
आज 22 अप्रैल को विश्व भर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद सेलिब्रेशन की तैयारी चल रही है. रमजान के पाक महीने के बाद ईद सुकून, खुशी, सलामती, भाईचारे का पैगाम लिए आती है. इसे मुस्लिमों का सबसे पवित्र त्योहार मानाया जाता है.
अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजे ईद की मुबारक विशेज, मैसेज और फोटो.
खुदा करे कि हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला सुहानी शाम बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चहरे से मुस्कान,
हर दिन ऐसे मेहमान बनकर आए.
चांद रात मुबारक !
इस ईद आपकी हर मुराद पूरी हो। ईद मुबारक
दुख और गम कभी भी किसी के करीब ना हो, ईद का ऐसा दिन हर एक इंसान के नसीब में हो। ईद मुबारक
जो भी चाहते हो मांग लो खुदा से, हम दुआ करते है वो सब मिल जाय आपको। Eid Mubarak
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुझे तो
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना…
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
ईद-उल-फितर सणाच्या शुभेच्छा मराठीत | Eid Al-Fitr Wishes In Marathi
खुदा करे कि हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला सुहानी शाम बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चहरे से मुस्कान,
हर दिन ऐसे मेहमान बनकर आए.
चांद रात मुबारक !
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
ईद के दिन आओ करें यही वादा
खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा,
खुदा की हो हम पर मेहरबानी
कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी,
सभी को ईद मुबारक…